सीईटी देने गए बेटे को लेने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत
कैथल कुरुक्षेत्र रोड पर सोलूमाजरा के नजदीक अदानी साइलो के पास मोटरसाइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में बंदराना निवासी मृतक ईशम सिंह ने बताया कि वह सीईटी का पेपर देने के लिए...
Advertisement
कैथल कुरुक्षेत्र रोड पर सोलूमाजरा के नजदीक अदानी साइलो के पास मोटरसाइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में बंदराना निवासी मृतक ईशम सिंह ने बताया कि वह सीईटी का पेपर देने के लिए गया था। रात को जब ढांड बस स्टैंड पर पहुंचा तो अपने पिता को फोन करके उसे गांव में ले जाने के लिए बुलाया। उसका पिता मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसे लेने के लिए आ रहा था। रास्ते में सोलूमाजरा के नजदीक अज्ञात वाहन चालक ने
उसके पिता की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ढांड थाना प्रभारी रेखा ने बताया की बंदराना निवासी बलराम की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक ईशम सिंह (47) के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Advertisement
Advertisement