पानीपत के गांव निजामपुर में किसान की संदिग्ध हालात में जलने से मौत
पानीपत, 3 जून (हप्र)
पानीपत के गांव निजामपुर में अपने खेत में गए एक किसान की संदिग्ध हालातों में जलने से मौत हो गई। किसान का एक बिल्डर कंपनी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और एक दिन पहले रविवार को कंपनी ने ट्यूबवैल को उखाड़ दिया था, जिसकी शिकायत थाना सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने कंपनी को वहां पर काम न करने की हिदायत दी थी, लेकिन उसके बाद भी कंपनी ने किसान के खेत में लगे ट्यूबवैल को तहस-नहस कर दिया और उसके कनेक्शन की तार भी काट दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसान ने जब सोमवार शाम को केबल काटने का विरोध किया तो कंपनी के बाउंसरों ने उस पर तेल डालकर आग लगा दी। किसान को जलने पर गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया और यहां से दिल्ली रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रात को किसान की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक किसान बिजेंद्र ने मरने से पहले बयान दिया है कि उस पर कंपनी के तीन-चार लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई है। किसान के बेटे रोहित ने भी कंपनी के कर्मचारियों पर उसके पिता को जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक किसान की पहचान बिजेंद्र (55) निवासी निजामपुर के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक बिजेंद्र के बेटे रोहित ने बताया कि उनके गांव निजामपुर में पुराने खेत हैं। 1996 में उसके पिता ने परिवार के ही नफे सिंह के बड़े भाई से यह जमीन खरीदी थी, इसकी रजिस्ट्री और अन्य सभी दस्तावेज भी उसके पिता के नाम पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2024 में तहसीलदार ने मौके की निशानदेही की और पिछले हिस्से का मालिक उसके पिता को बताया। इतना ही नहीं 6 माह के भीतर प्रशासन और पुलिस ने निशानदेही के आधार पर जमीन को कंपनी के नाम कर कब्जा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन उसके पिता ने हाईकोर्ट की शरण ली और मामला कोर्ट में विचाराधीन हो गया।
आरोप है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद भी कंपनी के कर्मचारी उसके पिता को परेशान कर रहे थे। कंपनी के लोगों ने 1 जून को उनके खेत पर बने ट्यूबवैल के कमरे को गिरा दिया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी थी। इस बारे में सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। मृतक के परिवार वाले जो बयान देंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।