पांव फिसलने से पानी की हौदी में लगा सिर, किसान की मौत
बाबैन थाना के गांव गुढ़ा निवासी अजैब सिंह (47) की खेतों में पानी देते समय ट्यूबवेल पर पांव फिसलने से पानी की हौदी में सिर लगने से मौत हो गई। अजैब सिंह के घर न पहुंचने पर जब परिजनों ने ट्यूबवेल पर जाकर देखा तो अजैब सिंह खेत में हौदी के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाडवा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक गुढ़ा निवासी अजैब सिंह खेती-बाड़ी का काम करता था। अजैब सिंह खेत में काम करने के लिए गया था। अजैब सिंह के बेटे विवेक ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। पत्नी पूजा के साथ अम्बाला शहर गया हुआ था। वहां पहुंचा तो ताऊ जसतार सिंह ने सूचना दी कि पिता अजैब सिंह के सिर में चोट लग गई है। पुलिस ने बेटे के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।