Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद, ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

A dispute over taking out the tractor, the driver was shot dead
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
गुरुग्राम, 5 जून (हप्र)यहां के एक मॉल में मलबा लेने आए ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ हुए विवाद में दुकानदार ने ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। सोहना रोड पर सुभाष चौक के निकट स्थित मॉल में इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। मृतक ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान बहरामपुर गांव निवासी वसीम (23) के रूप में हुई है। बुधवार आधी रात के बाद की हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।

बृहस्पतिवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस के अनुसार आईएलडी मॉल में निर्माण का काम चल रहा है। निर्माण का मलबा हटाने के लिए वसीम नामक ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचा था। इसी बीच मॉल के निकट एक पान की दुकान चलाने वाले के साथ उसका विवाद हो गया। यह विवाद बड़े झगड़े में बदल गया। पान की दुकान चलाने वाले ने अपने एक दोस्त को वहां बुलाया, झगड़ा और बढ़ गया। इसी बीच दोनों ने मिलकर वसीम पर गोली चला दी। आरोप है कि पान की दुकान चलाने वाले ने शराब पी रखी थी। ट्रैक्टर चालक को गोली मारने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

Advertisement

गोली चलने की घटना से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने घायल ट्रैक्टर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना से पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisement
×