प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल : महीपाल सूबेदार
फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन पानीपत की मीटिंग जिला अध्यक्ष महीपाल सूबेदार की अध्यक्षता में सोमवार को देशराज कालोनी भावना चौक स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल में हुई, जिसमें फेडरेशन के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया और उनका किस तरह से समाधान करवाना है, इसको लेकर चर्चा की गई। फेडरेशन के जिला अध्यक्ष महीपाल सूबेदार ने कहा कि विभिन्न प्राईवेट स्कूलों की कई-कई प्रॉपर्टी आईडी बनी हुई हैं, जिससे प्रॉपर्टी टैक्स ज्यादा आता है। इसलिए सरकार एवं प्रशासन से मांग है कि जिनकी प्रॉपर्टी आईडी एक से ज्यादा बनी हुई है, उनको एक किया जाये और जिन स्कूलों पर पिछला टैक्स बकाया है, उसमें छूट दी जाये। महीपाल सूबेदार ने कहा कि जिन स्कूलों की प्रॉपर्टी आईडी में समस्या आ रही हैं, उनको अपने स्तर पर निगम के पोर्टल पर डालो और हमें फाइल नंबर दो ताकि उनका सामूहिक रूप से समाधान करवा सकें। उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर जल्द ही फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा से मिलकर समाधान की मांग करेगा।
इस अवसर पर फेडरेशन के सचिव राजेश बत्रा, कैशियर नरेंद्र वर्मा, उप प्रधान अवनीश कुमार, बलबीर, एसएल गुप्ता, बलजीत सैनी, ईश्वर पूनिया, अशोक मिश्रा, संदीप गुप्ता, कपिल तूर, संजय गौतम, दलेर, निशांत आर्य, दीपक सैनी, आनंद गौतम, विपिन वाधवा व पवन आहूजा आदि मौजूद रहे।