सीएम सैनी से मिला हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा का एक शिष्टमंडल
ओबीसी बोर्डों के चेयरमैन और मेंबर बनाए जाने की मांग
हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष रामकुमार रंबा की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ निवास पर मिला। रंबा ने मुख्यमंत्री से मांग की ओबोसी समाज के बोर्डों के चेयरमैन व मेंबर बनाए जाएं। उन्होंने मांग की कि जिनकी आयु 75 वर्ष से ज्यादा है और वह अपने असलहे का लाइसेंस अपने वारसान के नाम करवाना चाहता है तो वह जायज कानून के तहत बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्म एक्ट के तहत एक पॉलिसी बनाई जाएगी, जिससे आम आदमी को फायदा हो। चेयरमैन व बोर्ड के मेंबर भी शीघ्र बनाने का आश्वासन दिया और सामाजिक मुद्दों व नीतियों व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि अभियान निरंतर चलाया जाए और भ्रष्टाचारी को जड़ से खत्म करो और प्रदूषण को खत्म करने के लिए पौधे अधिक से अधिक लगाए।
इसके अलावा बिजली व जल बचाओ अभियान चलाओ और आपदा की घड़ी में एक-दूसरे के काम आओ तभी आत्मनिर्भर और विकसित भारत 2047 बनेगा। रंबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है वह जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं और सबको एक धारा में लाने में चाहता है।