देश के लिये गौरव का दिन : देवेंद्र अत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल कहसुन में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक अत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस देश के लिए गौरव का दिन है। सेवा पखवाड़ा के रूप में यह आयोजन 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्तूबर तक चलेगा। जिसमें विभिन्न जनसेवा के कार्य किए जाएंगे। 21 सितंबर को कुरुक्षेत्र में मैराथन का आयोजन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी शामिल होंगे। विधायक ने अपने पैतृक गांव कहसुन में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसके साथ ही दुर्जनपुर में महिलाओं और बेटियों की सुविधा हेतु एक नए डिलीवरी हब का भी शुभारंभ किया। उन्होंने विश्वकर्मा जयंती की भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।