शातिर चोर गिरफ्तार, 2.50 लाख रुपये बरामद
एसपी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने एनएचबीसी में 10 दिन पहले एक सूने घर में हुई 15 लाख रुपये की चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर गिरोह के एक आरोपी को उझा रोड गैस गोदाम के पास से काबू किया है। आरोपी की पहचान शांति कॉलोनी निवासी इश्तियाक के रूप में हुई है।
सीआईए वन प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका हैंडलूम का काम है। 8 अगस्त की शाम को वह मकान पर ताला लगाकर परिवार सहित यूपी के सहारनपुर गया था। 9 अगस्त की दोपहर घर आए तो ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर जाकर देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। चैक करने पर घर में रखे 15 लाख रुपये व दो मोबाइल फोन नहीं मिले। एसपी भूपेंद्र सिंह के संज्ञान में यह मामला आते ही उन्होंने सीआईए वन पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस टीम ने रविवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर एक आरोपी को उझा रोड गैस गौदाम के पास से काबू किया। पूछताछ में आरोपी इश्तियाक ने बलजीत नगर निवासी अपने दामाद दिलशाद उर्फ नोनू व उसके एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 2.50 लाख रुपये बरामद कर सोमवार को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वारदात में शामिल फरार आरोपी दिलशाद उर्फ नोनू के खिलाफ स्नेचिंग व चोरी की वारदातों के 12 मामले दर्ज हैं।