मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कीर्तन दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सेवा पंथी डेरा संतपुरा में आयोजित सलाना संत समागम और महान कीर्तन दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। समागम का शुभारंभ 18 अगस्त की रात से हुआ, जब श्रद्धालुओं ने मौन व्रत प्रारंभ किया। आज भाई मनप्रीत सिंह...
यमुनानगर में आयोजित संत समागम में भाग लेते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement
सेवा पंथी डेरा संतपुरा में आयोजित सलाना संत समागम और महान कीर्तन दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। समागम का शुभारंभ 18 अगस्त की रात से हुआ, जब श्रद्धालुओं ने मौन व्रत प्रारंभ किया। आज भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी, भाई गुरशरण सिंह खालसा लुधियाना वाले, भाई जगजीत सिंह दिल्ली वाले, भाई रविंदर सिंह व भाई अमनदीप सिंह अमृतसर वाले आदि ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया। महंत जगमोहन सिंह ने बताया कि सेवा पंथी डेरा संतपुरा में यह समागम सदियों से आस्था और भक्ति का प्रतीक रहा है। लाखों की संख्या में देश-विदेश से संगत यहां पहुंचकर प्रभु के चरणों में माथा टेक रही है। 90 अखंड पाठ का भी शुभारंभ किया गया है। 23 अगस्त को कीर्तन दरबार का समापन होगा।
Advertisement