दिवाली पर थीम पार्क में सजेगा साझा स्वदेशी बाजार : सुभाष सुधा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत दिवाली पर थीम पार्क में साझा स्वदेशी बाजार सजाया जाएगा। इस साझे स्वदेशी बाजार का आयोजन 17 से 19 अक्तूबर तक किया जाएगा। इस साझे बाजार को लेकर जहां स्वदेशी उत्पाद निर्माताओं में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है तो वहीं कुरुक्षेत्र के नागरिक भी स्वदेशी सामान खरीदने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। वे शनिवार को सेक्टर-7 आवास कार्यालय पर साझा स्वदेशी बाजार के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी का कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में साझा स्वदेशी बाजार का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इस बाजार में स्वदेशी उत्पाद बनाने वाले दुकानदारों को एक मंच उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मंच के माध्यम से यह दुकानदार और संस्थाएं अपना उत्पाद समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कामयाब होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि भारत को अगले कुछ वर्षों में ग्रीन एनर्जी हब के रूप में स्थापित किया जाए। इसी कड़ी में कृषि आधारित ऊर्जा उत्पादन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।