इंडस्ट्रियल एरिया में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए समिति गठित
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को इंडस्ट्रियल एरिया की व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए पांच प्रतिनिधियों की एक कमेटी गठित की और इंडस्ट्रियल एरिया में ही वार रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। कमेटी में एचएसआईआईडीसी, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, नगर परिषद व पुलिस कर्मचारी शामिल होंगे, जोकि रोस्टर के हिसाब से यहां तब तक रहेंगे जब तक इंडस्ट्रियल एरिया की सभी व्यवस्था दुरूस्त न हो जाएं।
वार रूम स्थापित करने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्टरी में कमरा भी तय किया गया। अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इंडस्ट्रियल एरिया की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए गठित की गई कमेटी में इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिनिधि सुभाष धीमान, गोपी सहगल, कमलजीत जैन, कपिल वर्मा व अखिल गुप्ता को शामिल किया गया। यह सभी प्रतिनिधि सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर यहां पर सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करवाने में सहयोग करेगे।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज प्रात: इंडस्ट्रियल एरिया में दौरा किया और यहां पर पानी उतरने के बाद युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने और दवा का छिड़काव करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को इंडस्ट्रियल एरिया में पूरी ताकत व संख्या के साथ सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पेयजल व बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के निर्देश दिए। मंत्री अनिल विज ने नालों व सड़कों किनारे जहां भी पानी शेष रह गया है उसे सुपर सकर मशीन के माध्यम से निकालने के निर्देश जनस्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को दिए और कहा कि जब तक सुपर सकर मशीन यहां नहीं पहुंचती तब तक वह इंडस्ट्रियल एरिया से नहीं जाएंगे।