Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवाओं में आत्मनिर्भरता की दिशा में सराहनीय कदम : खुरानिया

विश्व उद्यमिता पखवाड़ा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आईजी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल में आयोजित किया गया। इस वर्ष पखवाड़े की थीम ‘छोटा कोई काम नहीं, हुनर से ही नाम सही’ था। उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो....
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के आईजी कॉलेज में अपनी कलाकृतियां के साथ छात्राएं। -हप्र
Advertisement

विश्व उद्यमिता पखवाड़ा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आईजी पीजी महिला महाविद्यालय कैथल में आयोजित किया गया। इस वर्ष पखवाड़े की थीम ‘छोटा कोई काम नहीं, हुनर से ही नाम सही’ था। उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. सीमा सुनेजा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान छात्राओं की प्रतिभा व रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं में आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कदम है।

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, समूह चर्चा, होम साइंस विभाग की सहायक प्राध्यापिका प्रो. पूजा मोगा का आइडिया जनरेशन पर व्याख्यान, हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रतियोगिता तथा वाणिज्य कला विभाग का भ्रमण प्रमुख आकर्षण रहे। प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करते हैं। सायंकालीन प्रभारी प्राचार्या श्वेता तंवर ने छात्राओं को संदेश दिया कि बड़े सपनों की शुरुआत हमेशा छोटे प्रयासों से होती है, जो धीरे-धीरे सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाती है। ईडीपी सेल के सह-प्रभारी प्रो. रितु गुप्ता व प्रो. सोनिया भी उपस्थित रहीं।

Advertisement

प्रतियोगिताओं के परिणाम

स्लोगन लेखन में शिवानी बीकॉम तृतीय वर्ष प्रथम, पूनम रानी बीकॉम तृतीय वर्ष द्वितीय और तमन्ना बीएससी प्रथम वर्ष तृतीय रहीं। आइडिया जनरेशन प्रतियोगिता में अनु देवी बीए तृतीय वर्ष ने केक बेकिंग मे प्रथम, रिमझिम बीसीए द्वितीय वर्ष ने गिफ्ट रेपिंग में द्वितीय तथा भावना बीए द्वितीय वर्ष ने पॉट डेकोरेशन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भावना बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम, निकिता बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय तथा श्वेता बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न संस्थानों से चयनित छात्राओं को जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भेजा जाएगा।

Advertisement
×