मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

The Middle of Everything : विवेक अत्रे की किताब का हुआ विमोचन

A collection of short humorous or inspirational articles
चंडीगढ़ के सेक्टर 31 स्थित सीआईआई नॉर्दर्न रीजन हेडक्वार्टर में रविवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक अत्रे की किताब, 'द मिडल ऑफ एवरीथिंग' का विमोचन करते हुए। -हप्र
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 फरवरी (हप्र) : विवेक अत्रे, लेखक, प्रेरक वक्ता और पूर्व-आईएएस ने रविवार को अपनी पांचवीं किताब 'द मिडल ऑफ एवरीथिंग' (The Middle of Everything ) का विमोचन किया। यह किताब सीआईआई नॉर्दर्न रीजन हेडक्वार्टर, सेक्टर 31 में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (आईपीएस) द्वारा जारी की गई।

The Middle of Everything : अत्रे की पांचवी किताब है

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में मेजर जनरल नीरज बाली और डॉ. बलराम गुप्ता शामिल थे। इसके अलावा कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल देपिंदर सिंह, पूर्व सेना कमांडर और हरदीप सिंह चंदपुरी, फर्न ट्री के सदस्य और पुस्तक के प्रकाशक भी मौजूद थे।

Advertisement

विवेक अत्रे की 'द मिडल ऑफ एवरीथिंग' एक ऐसी किताब है जो जीवन की सभी खुशियों और उमंगों को प्रदर्शित करती है। इस किताब के पन्ने आपके मन को शांति देंगे और आपके दिल को गर्माहट प्रदान करेंगे।

The Middle of Everything प्रेरणादायक लेखों का संकलन है

इस मौके पर अत्रे ने कहा, 'द मिडल ऑफ एवरीथिंग' मेरे 'मिडल्स' (short humorous or inspirational articles) का एक मिश्रण है। उन्होंने कहा कि यह किताब उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह जीवन के कई आयामों को समेटे हुए हैं। उम्मीद है कि 'द मिडल ऑफ एवरिथिंग' कई पाठकों को शांत करेगा और उनका मन मोह लेगा।

ज्ञान की रोशनी से ही जीवन में मिटा सकते हैं अंधकार : नायब सैनी

‘नजारे अच्छे दिनों के हमें यूं दिखने लगे हैं, दुकानों पर आजकल गांव आकर बिकने लगे हैं’

विवेक अत्रे बने ज्यूरी स्पेशल अवार्ड के विजेता

डायबिटिक फुट से बचाव की राह दिखाएगी ‘पद, पादुका और आप’

Advertisement
Tags :
'द मिडल ऑफ एवरीथिंग'humorousinspirational articlesshortThe Middle of Everythingदैनिक ट्रिब्यूनदैनिक ट्रिब्यून न्यूजविवेक अत्रेविवेक अत्रे की किताब