स्वच्छ शरीर में होता है स्वच्छ मस्तिष्क का निवास : सुरेश नैन
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश नैन की अध्यक्षता में एमडीएन पब्लिक स्कूल में स्वच्छता कैंपेन का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र बालियान ने बच्चों को स्वच्छता व इसके लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के वेस्ट मेटेरियल तथा उसके उपयोग में लिए जाने वाले विभिन्न डस्टबिन हरा, नीला, लाल व काले रंग के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार नैन ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वच्छता ही स्वच्छ व खुशहाल जीवन का आधार है। उपस्थित छात्रों ने खंड शिक्षा अधिकारी को आश्वस्त करते हुए प्रतिदिन सैर, स्नान करना, टूथ ब्रश, नेल्स, हेयर स्टाइल तथा साफ सुथरी यूनिफार्म में आने का प्रण लिया।
संस्था संचालक डॉ.विजय कंसल व प्राचार्य डॉ. राजकुमार जांगड़ा ने स्वछता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की व्यक्तिगत स्वछता के साथ साथ आस पड़ोस, विधालय प्रांगण, कक्षा कक्ष व सावर्जनिक स्थानों को स्वच्छ रख कर ही खुशाल जीवन व स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ साथ सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।