मछली पालन के लिए बनाये तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
बूडि़या इलाके के गांव अमादलपुर में मछली पालन के लिए बनाए तालाब में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने घर के बाहर ही खेल रहा था। वह घुटनों के बल चलते हुए घर से मात्र 25 मीटर दूरी पर बने तालाब में गिर गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के जिला मधुबनी निवासी भरत ने बताया कि वह अमादलपुर के पास एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करता है और गांव में किराए के मकान में पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता है। उसका छोटा बेटा डेढ़ वर्षीय प्रियांशु अभी घुटनों के बल ही चलता है। भरत ने बताया कि उसके घर के पास मछली पालन के लिए एक तालाब बना हुआ है। बुधवार को भरत अपने काम पर गया हुआ था। उसकी पत्नी व बच्चे घर पर थे। शाम को उसके पास कॉल आई कि उसका छोटा बेटा प्रियांशु काफी देर से मिल नहीं रहा है। वह तुरंत घर आया। काफी देर तक तलाशने के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो शक होने पर उन्होंने घर के पास बने मछली पालन के तालाब में तलाशने की सोची। परिजनों और आसपास के पड़ोसियों ने तालाब के पानी में उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाशने पर काफी देर बाद उन्हें प्रियांशु तालाब से बरामद हुआ, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में जांच कर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भरत ने बताया कि उसका बच्चा अभी घुटनों के बल चलता था। अभी उसने बोलना भी नहीं सीखा था। वह घुटनों के बल चलते हुए घर से मात्र 25 मीटर दूरी पर बने तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
