एसआई समेत 2 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने डीएसपी राजेश कुमार की शिकायत पर दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र व ईएसआई विजय कुमार शामिल है। मामले की जांच डीएसपी सिरसा आदर्शदीप सिंह कर रहे है।
पंजाब निवासी एक महिला ने अनाज मंडी के एक कारोबारी को हनीट्रेप में फंसायां और उससे पैसे की मांग की। कारोबारी ने इस मामले में करीब तीन लाख रुपये की अदायगी भी कर दी। बताते है कि घटनाक्रम करीब 6 माह पुराना है। अब उक्त युवती द्वारा फिर से पैसे की मांग की गई, जिस पर कारोबारी ने ऑडियो-वीडियो सहित पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी शिकायत की। मामले में उक्त पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता रही। मामला पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के पास पहुंचा। उन्होंने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर डीएसपी राजेश कुमार की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र व ईएसआई विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामले में कारोबारी पवन बांसल को पुलिस की ओर से नोटिस दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा उसके खिलाफ दी गई शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई न करने पर सिविल लाइन थाना में एफआइआर नंबर 586 दर्ज किया गया है। इस मामले में पवन बांसल जांच में शामिल हों, जबकि कारोबारी की ओर से पैसे देने का ऑडियो-वीडियो क्लीप पुलिस के उच्चाधिकारियों को दिया जाना बताया गया है।
