कॉलेज से घर लौट रहे छात्रों की बाइक को कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत व 3 घायल
जिले के भूना में बस स्टैंड के सामने मंगलवार को स्कॉर्पियो सवार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर 4 छात्र सवार थे। जिसमें 1 छात्र की मौत हो गई व 3 घायल हो गए। छात्रों के एक गुट ने कुछ छात्रों द्वारा रेकी करके दुर्घटना करवाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि कॉलेज की क्लास खत्म करके 4 छात्र बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी बस स्टैंड के सामने फतेहाबाद की तरफ से आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भूना निवासी छात्र विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके 3 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गांव डूल्ट का सुमित कुमार, भूना का साहिल और अमनदीप सिंह शामिल हैं। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुमित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि साहिल और अमनदीप का इलाज फिलहाल सीएचसी में चल रहा है। बताया गया है कि स्कॉर्पियो चालक कुला रोड की दिशा में गाड़ी भगा ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो कार पर नंबर प्लेट नहीं थी। यह दुर्घटना रंजिश से जोड़ी जा रही है। सूचना मिलते ही सीएचसी में घायलों के परिजन, साथी छात्र काफी संख्या में एकत्रित हो गए। जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया। छात्रों के साथियों ने मौके पर मौजूद 2 युवकों पर ‘रैकी करके स्कॉर्पियो सवार को जानकारी देने’ का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी। इससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और हालात बिगड़ने लगे। सूचना पाकर एसएचओ ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक की पहचान की जा रही है और जैसे ही उसकी पहचान सुनिश्चित होगी, गिरफ्तारी की जाएगी।