अमृतसर से दिल्ली जा रहा कैंटर फ्लाईओवर से गिरा, चालक की मौत
नेशनल हाईवे पर समालखा के पास शुक्रवार तड़के दिल्ली की ओर जा रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा, जिससे कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा की मदद...
Advertisement
नेशनल हाईवे पर समालखा के पास शुक्रवार तड़के दिल्ली की ओर जा रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा, जिससे कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कैंटर को सर्विस लाइन से हटाया और शव पोस्टमार्टम के लिए पानीपत अस्पताल के शवगृह रखवा दिया। दुर्घटनाग्रस्त कैंटर के पीछे आ रहे दूसरे कैंटर चालक सतविंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अमृतसर से कपड़े की गांठ भर कर दिल्ली जा रहे थे। समालखा सामान्य अस्पताल के नजदीक फलाईओवर पर चढ़ते हीं अचानक से कैंटर नीचे गिर गया। जिसमें 65 वर्षीय कैंटर चालक कुंदन की 3 बेटियां हैं। उसे अगले महीने अपनी बेटी के पास ऑस्ट्रेलिया जाना था। मृतक कुंदन अमृतसर के पास किसी गांव का रहने वाला था।
Advertisement
Advertisement