मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रैक्टर-ट्राली को बचाते पलटा चावल से भरा कैंटर, चालक-परिचालक की मौत

करनाल, 11 जनवरी (हप्र) करनाल मेरठ रोड पर गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में गाजियाबाद जा रहा कैंटर अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराया, जिससे कैंटर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो...
Advertisement

करनाल, 11 जनवरी (हप्र)

करनाल मेरठ रोड पर गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में गाजियाबाद जा रहा कैंटर अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराया, जिससे कैंटर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें चालक-परिचालक फंस गए। हादसे में परिचालक की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक करीब 2 घंटे तक केबिन के अंदर फंसा रहा और मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन उस तक मदद नहीं पहुंच पाई। इसके बाद चालक ने भी दम तोड़ दिया।

Advertisement

मिली जानकारी अनुसार एक चावल से भरा कैंटर गाजियाबाद जा रहा था, देर रात करनाल मेरठ रोड पर गलत साइड से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में सड़क पर पहले से हादसा हुआ था, जिससे कैंटर अनियंत्रित होकर फिसलता हुआ पास की दीवार में टकरा गया। इससे कैंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में परिचालक दिलशाद (गाजियाबाद) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक यशवंत (मेरठ) केबिन के अंदर फंस गया, जो करीब 2 घंटे तक मदद की गुहार लगाता रहा।

हादसे के वक्त आसपास के लोगों और वाहन चालकों ने चालक को बचाने की बहुत कोशिश की, उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। कैंटर का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था और चालक यशवंत उसमें फंसा हुआ था। मदददारों ने यशवंत को बचाने के पूरे प्रयास किए। कैंटर से चावल की बोरियों को नीचे भी उतारा, लेकिन कोई फायदा नहीं हो पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर समय पर हाइड्रो मशीन आ जाती, तो केबिन में फंसे यशवंत को बाहर निकाला जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। समय बीतते, दर्द से कराहते, मदद मांगते हुए चालक यशवंत ने दम तोड़ दिया। गलत साइड से आ रहा ट्रैक्टर-ट्राली संचालक मौके पर ही ट्राली छोड़कर भाग गया। करीब अढ़ाई घंटे की देरी से हाइड्रा आई, जिसके बाद चालक के फंसे शव को कैंटर से बाहर निकाला जा सका। पुलिस और लोगों की मदद से घायल को एंबुलैंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि कैंटर का एक्सीडेंट हो गया हैं, वे उसी वक्त घर से चले। यहां पर आकर देखा कि दिलशाद और यशवंत की मौत हो चुकी है।

Advertisement
Show comments