प्रताप नगर में लगाया शिविर, 182 ने किया रक्तदान
अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। समिति चैयरमैन संदीप गुप्ता और कार्यक्रम प्रभारी अमन बिंद्रा ने बताया कि जन कल्याण समिति और श्री गुरु सुंदर मुनि धर्मार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज 18वें रक्तदान शिविर में 182 यूनिट एकत्रित किया गया।
उन्होंने बताया कि आश्रम में हर 3 महीने में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। उन्होंने समिति के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों सामूहिक विवाह, कंप्यूटर शिक्षा , चौ. हुकम सिंह पैथ लैब, एम्बुलेंस सेवा, जर्सी और कंबल वितरण, नेत्र ज्योति अभियान के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि अगम चौधरी ने समिति द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में रवींद्र कलेसर, अनुज गर्ग, अंकुर गर्ग, विष्णु वालिया, प्रदीप वालिया, मुदित बंसल, विनीत सिंगला, विजयपाल, भूपेश भी मौजूद रहे। रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। समिति चेयरमैन संदीप गुप्ता ने श्री गुरु सुंदर मुनि ट्रस्ट सदस्यों डॉक्टर राधेश्याम, अशोक कुमार, दीपक वालिया आदि का रक्तदान शिविर में बेहतर योगदान देने के आभार व्यक्त किया।
शिविर में समिति प्रधान राजेश कश्यप, प्रबंधक मधुकर चौहान, वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता, महासचिव संजीव चनालिया, उपप्रधान सुशील चौधरी, उप प्रबंधक मनोज सिंगला, मीडिया प्रभारी सचिव वरुण गुप्ता, सचिव गगन ग्रोवर, अमन बिंद्रा, सह सचिव असलम खान आदि उपस्थित रहे।