कुरुक्षेत्र विवि कार्यकारिणी परिषद की बैठक में 697 करोड़ का बजट पारित
कुरुक्षेत्र, 25 फरवरी (हप्र) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 697.15 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। बैठक में कुवि...
कुरुक्षेत्र, 25 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 697.15 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। बैठक में कुवि के वित्त अधिकारी प्रो. रमेश दलाल द्वारा बजट की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई वार्षिक रिपोर्ट-2024 को भी पारित किया गया, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने प्रस्तुत की।
बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 34वें दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी सदस्यों ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को बधाई दी। बैठक में समावेशी शिक्षा के लिए केशोराज छात्रवृत्ति को शुरू करने, आईटीटीआर तथा गणित विभाग के विद्यार्थियों के लिए डॉ. परमजीत सिंह विर्क छात्रवृत्ति शुरू करने, सरकार के निर्देशानुसार गवर्नमेंट कॉलेज, बस्थली, करनाल का नाम बदलकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर गवर्नमेंट कॉलेज करने की अनुशंसा की गई।
बैठक में विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिलने वाले केयू एप्रिशिएशन अवार्ड पॉलिसी को मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में जूलोजी विभाग के डॉ. जितेन्द्र कुमार व बॉटनी के डॉ. सोमवीर जाखड़ को एसोसिएट प्रोफेसर तथा एसएफएस के तहत विधि संस्थान की डॉ. मोनिका, डॉ. सुमित कुमार को असिस्टैंट प्रोफेसर पद, इतिहास विभाग के डॉ. धर्मबीर सिंह व अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. किरण देवी को एसोसिएट प्रोफेसर तथा सोशोलॉजी विभाग के डॉ. सुनील कुमार को प्रोफेसर पद पर कन्फर्मेशन की मंजूरी प्रदान की गई। केयू एम्प्लायज वेलफेयर फंड (नाॅन टीचिंग) की एकमुश्त मिलने वाली वित्तीय राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने का निर्णय लिया गया।

