सरकारी स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होगा 11.39 करोड़ का बजट
पिपली (कुरुक्षेत्र), 3 मई (निस)
सरकार का राजकीय स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर फोकस है। इन स्कूलों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए भी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर और टैलेंट जैसे अहम विषयों पर सरकार की तरफ से करीब 11 करोड़ 39 लाख का बजट तय किया गया है। डीसी नेहा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के गृह क्षेत्र कुरुक्षेत्र में राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इन्फ्रास्ट्रक्च को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार की तरफ से समग्र शिक्षा की 35 से ज्यादा गतिविधियों को पूरा करने के लिए 7 करोड़ 12 लाख रुपए वर्ष 2024-25 के लिए सेंक्शन किए गए और इसमें से 6.20 करोड़ रुपए की राशि गतिविधियों के लिए जारी की गई है। इस जिले में शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए सरकार की पीएमश्री योजना के तहत कार्य किया जा रहा है।