चरखी दादरी नगर परिषद की बैठक में साढ़े 41 करोड़ का बजट पास
चरखी दादरी, 25 अप्रैल (हप्र) : चरखी दादरी नगर परिषद नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को बजट बैठक में कई नगर पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया जिसको लेकर बैठक में काफी हंगामा हुआ। इस दौरान पार्षदों ने जहां चेयरमैन पर भ्रष्टाचार कर अपने चेहतों के क्षेत्र में कार्य करवाने के आरोप लगाये वहीं बैठक में दादरी शहर में विकास के लिए 41 करोड़ 56 लाख का बजट पास किया गया।
चरखी दादरी नगर परिषद के चैयरमैन बक्शी सैनी ने की बैठक की अध्यक्षता
शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में चेयरमैन बक्शी सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कई नगर पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने विकास कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। जिसको लेकर मामला काफी गरमा गया और जमकर हंगामा हुआ। बाद में दादरी शहर के विकास को लेकर बैठक में 41 करोड़ 56 लाख 32 हजार का बजट पास किया गया।
चेयरमैन बक्शी सैनी ने बताया कि कुछ पार्षद विकास नहीं देखना चाहते बावजूद इसके विकास का बजट बैठक में पास कर दिया गया है। आने वाले समय में दादरी में विकास धरातल पर दिखाई देगा।
चरखी दादरी में CBI की बड़ी कार्रवाई, रिटायर्ड कर्नल को 22 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
चरखी दादरी में दिल दहला देने वाली घटना: सोते समय आग में झुलसकर IAS अधिकारी के दादा की मौत