पानीपत में कंबल उद्योगपति के घर चोरी, 20 लाख नकद और 1 किलो से अधिक सोना ले गए चोर
परिवार गया था देहरादून, पुलिस की पांच टीमें चोरों की तलाश में जुटी
हुडा सेक्टर-12 के कंबल उद्योगपति ओमप्रकाश कटारिया के घर से चोरों ने 20 लाख रुपये और एक किलो से अधिक सोने के गहने चोरी कर लिए। चोरी के समय परिवार देहरादून गया हुआ था। घर लौटने पर ताले टूटे पाए गए और लॉकर से नकदी व सोना गायब था। चोरी में करीब 55 तोले सोने के जेवर भी शामिल हैं।
ओम प्रकाश कटारिया के पुत्र गौरव कटारिया ने बताया कि 19 सितंबर को वे परिवार के साथ देहरादून गए थे और 21 सितंबर को लौटने पर चोरी का पता चला। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और लॉकर तोड़कर नकदी और जेवर ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम ने जांच कर चोरों के हाथों आदि के निशान लिए।
थाना चांदनी बाग ने गौरव की शिकायत पर बीएनएस की धारा 305 और 331 के तहत केस दर्ज किया। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि चोरी की जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं, जिनमें तीन सीआईए टीमें, थाना चांदनी बाग और साइबर पुलिस शामिल हैं। सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर घर के अंदर दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने जिला भर में अलर्ट जारी कर सभी सुरागों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। इनमें तीन सीआईए की टीमें भी शामिल है। जबकि थाना चांदनी बाग व साइबर पुलिस की टीमें भी जांच में जुटी है।