हूडा ग्राउंड में होगा 56 फुट के रावण का दहन
हूडा ग्राउंड में मंगलवार रात श्री भारतीय कला केंद्र द्वारा मंचित रामलीला में रावण के महल में अंगद का पैर जमाना, रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण मूर्छा, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाना व लक्ष्मण का होश में आना जैसे दृश्य मंचित किए गए। मंचन इतना प्रभावी रहा कि दर्शक खुद को कथा का हिस्सा मान बैठे और पंडाल जयकारों से गूंज उठा। वहीं बृहस्पतिवार को हूडा ग्राउंड में लगभग 56 फुट के ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा और साथ ही मंच पर कलाकारों द्वारा ही रामलीला के बेहतरीन दृश्य भी दिखाए जाएंगे।
रामलीला का शुभारंभ रोहित गुप्ता, नितिन मित्तल, नरेश मित्तल उदयपुरिया ने रिबन काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। वहीं मंचन के दौरान चल रही राम भक्तों की राम रसोई का शुभारंभ अनिल गुप्ता, रामनिवास जैन एवं रामलीला के डायरेक्टर सुरेश मित्तल ने किया। अतिथियों को इस दौरान प्रधान व केंद्र के सदस्यों ने मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन राकेश शर्मा और रामनिवास जैन ने किया। रामलीला के पहले दृश्य में रामलीला मंचन के अंतर्गत मंगलवार रात हुए दृश्यों में लंका युद्ध की रोमांचक झलकियां दिखाई गईं।