50 लाख रुपये की 960 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
नरवाना, 23 फरवरी (निस)
सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में व डीएसपी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने शराब तस्करों पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए डूमरखां गांव के नजदीक से शराब से भरे टैंकर सहित एक शराब तस्कर को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी गैस टैंकर की आड़ में शराब की भारी खेप छिपाकर ले जा रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान बांका राम पुत्र रामा राम वासी भाडारेस जिला बाड़मेर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
सीआईए नरवाना की एक टीम एचसी रणधीर सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर डूमरखां गांव के बस अड्डा पर मौजूद थे। सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि बांका राम वासी भाडारेस, बाड़मेर जो पंजाब से सस्ते रेटों पर शराब लाकर झारखंड में शराब तस्करी का धंधा करता है। आज गैस टैंकर नम्बर आरजे 01 जीए 7040 में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर जींद होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी के रास्ते राजस्थान की तरफ जायेगा। सीआईए टीम ने तुरंत शिव मंदिर डूमरखां के नजदीक नाकाबंदी शुरू की।
थोड़ी देर बाद एक गैस टैंकर नरवाना रोड की तरफ से आता दिखाई दिया। सीआईए टीम ने कंटेनर को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने कंटेनर नाकाबंदी से पहले रोककर भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद सीआईए टीम ने आरोपी को थोड़ी ही दूरी पर काबू कर लिया। सीआईए टीम ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली।
चैक करने पर कैंटर से कुल 960 पेटियां अंग्रेजी शराब मार्का इम्पीरियल ब्लू जिनमें 140 पेटियां पव्वे कुल 6720 पव्वे, 500 पेटी अद्धे कुल 12000 अद्धे व 320 पेटी बोतल कुल 3840 बोतलें अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू बरामद हुई। पकड़ी गई शराब को पंजाब से तस्करी करके राजस्थान के रास्ते झारखंड के रांची शहर में ले जाया जा रहा था, जिसे आगे बिहार एरिया में सप्लाई किया जाना था।