शिव मंदिर जागधौली में लगे कैंप में 96 यूनिट रक्त एकत्रित
मिशन रक्त क्रांति हिंदुस्तान एवं हरियाणा उदय प्रोग्राम अभियान के तहत शिव मंदिर गांव जागधौली में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 96 युवाओं ने रक्तदान एवं 150 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच करके निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमोद वालिया थाना प्रभारी छप्पर, रूचि सैनी उप निरीक्षक थाना छप्पर ने अपनी उपस्थित दर्ज की। मुख्य अतिथि ने सभी रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि प्रमोद वालिया ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रहीं हैं। युवाओं को नशे से बचाने के लिए गांवाें में रक्तदान शिविर एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि युवा नशे तरफ न जाकर समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और नशे से दूर रहें। पुलिस विभाग से आये जुल्फकार अली ने भी रक्तदान करके युवाओं को जागरूक किया। उप निरीक्षक रुचि सैनी ने कहा महिलाओं को भी रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर रणदीप राणा, सुखविंदर सिंह, विक्रम सैनी, राहुल शर्मा, योगेश राणा, संदीप राणा, गुरमीत सैनी, संजीव गर्ग, विजय सैनी, सुलेख चंद सैनी, अरुण सैनी, सतबीर राणा और अशोक राणा ने योगदान दिया।