यमुनानगर में शराब के 90 ठेके सील, जिले का अधिकांश एिरया ड्राई घोषित
यमुनानगर, 13 जून (हप्र)
यमुनानगर में 90 शराब के ठेकों को सील कर दिया गया है। ये वो 45 जोन के ठेके हैं, जिनकी नीलामी होनी बाकी है। बताया जाता है कि गैंगस्टर की धमकियों के डर से ठेकेदार इस बार शराब के कारोबार से दूर हैं। शराब के ठेकों की नीलामी न होने से राज्य सरकार को 403 करोड़ का राजस्व का नुकसान हुआ है। शराब के शौकीनों को भी इससे खासी परेशानी हुई है।
जिले के 90 ठेकों की सीलिंग बुधवार रात 11 बजे से शुक्रवार शाम तक जारी रही। बृहस्पतिवरा से किसी भी ठेके पर शराब नहीं बिकी। ठेकों पर ताले लटके हुए हैं। नीलामी होने तक 45 जोन के ठेकों पर ताले लगे रहेंगे। आबकारी विभाग ने छठी बार 13 जून तक के लिए शराब के ठेकों की नीलामी रखी थी लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि नए ठेकेदारों को ठेके लगाने में अभी समय लगेगा। वैसे, ज्यादातर ठेकेदार पुराने ठेकेदारों से बात कर रहे हैं कि उनसे माल लेकर जल्द से जल्द शराब की बिक्री शुरू कर दी जाए। खबरों के मुताबिक, शराब के ठेकों की नीलामी अब कम रिजर्व प्राइस पर की जाएगी।
विभाग के सूत्रों ने बताया कि 5 करोड रुपए तक के जॉन की नीलामी में 5% की राशि की कटौती की जाएगी और उससे अधिक के जॉन पर 3% की कटौती की जाएगी उन्होंने बताया कि 55 जॉन में से जिन 10 जोन की नीलामी हो चुकी है उसमें से कुछ ठेके खुल चुके हैं। अब सरकार द्वारा जल्द ही यमुनानगर के लिए ई नीलामी की तिथि की घोषणा की जा सकती है।