ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानीपत खीस खाने से परिवार के 9 सदस्यों को उल्टियां

पानीपत, 12 मई (हप्र) विद्यानन्द कालोनी में सोमवार को खीस को खाकर पूरा परिवार बीमार हो गया। परिवार ने गाय के बछड़े को जन्म देने के बाद निकाले पहले दूध से खीस बनाई थी, जिसे खाने के करीब डेढ़ घंटे...
Advertisement

पानीपत, 12 मई (हप्र)

विद्यानन्द कालोनी में सोमवार को खीस को खाकर पूरा परिवार बीमार हो गया। परिवार ने गाय के बछड़े को जन्म देने के बाद निकाले पहले दूध से खीस बनाई थी, जिसे खाने के करीब डेढ़ घंटे बाद परिवार के 9 सदस्यों को उल्टियां लगने शुरू हो गईं। बच्चे बेहोश होने लगे तो परिवार के एक सदस्य ने तुरंत एम्बुलेंस को कॉल करके बुलाया। उसके बाद सभी को कालोनी से सिविल अस्पताल ले जाया गया। सिविल अस्पताल में परिवार उपचाराधीन है। इनमें 4 बच्चे शामिल हैं और अभी 3 साल की बच्ची की हालत गंभीर है। बाकि सभी सदस्यों की हालत में सुधार है और डाक्टरों के अनुसार अब खतरे वाली बात नहीं है। अस्पताल में भर्ती सुनील ने बताया कि वह विद्यानंद कॉलोनी का रहने वाला है और उनके पास एक गाय है। गाय ने 11 मई को बछड़े को जन्म दिया था और एक दिन बाद परंपरा के अनुसार गाय के पहले दूध से खीस बनाई जाती है। इसी के चलते सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे उसकी मां ने खीस बनाई। खीस को परिवार के सभी सदस्यों ने खाया था। इसे खाने के करीब डेढ़ घंटे बाद परिवार के एक के बाद एक सभी 9 सदस्यों को उल्टियां लगनी शुरू हो गईं। उसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया।

Advertisement

Advertisement