Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संशोधित पाठ्यक्रम को पढ़ाने के लिए 894 प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण

नौनिहालों की बेहतर प्राथमिक शिक्षा की मुहिम अम्बाला शहर, 13 जून (हप्र) नौनिहालों को बेहतर प्राथमिक शिक्षा के लिए संशोधित पाठ्यक्रम से अवगत करवाने के लिए कक्षा 1 से 3 के सभी विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी तथा गणित विषय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला में शुक्रवार को प्रशिक्षण लेते राजकीय स्कूलों के अध्यापक। -हप्र
Advertisement

नौनिहालों की बेहतर प्राथमिक शिक्षा की मुहिम

अम्बाला शहर, 13 जून (हप्र)

Advertisement

नौनिहालों को बेहतर प्राथमिक शिक्षा के लिए संशोधित पाठ्यक्रम से अवगत करवाने के लिए कक्षा 1 से 3 के सभी विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी तथा गणित विषय में बुनियादी दक्षता हासिल करवाने के लिए ग्रीष्मावकाश के बावजूद 794 अध्यापक अध्यापिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त करने में जुटे हैं। वह 20 जून तक इस प्रशिक्षण को प्राप्त करेंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा के मार्गदर्शन में इनको 38 निपुण केआरपी द्वारा 19 बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

निपुण हरियाणा मिशन के तहत अम्बाला में 5 दिवसीय मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतगर्त खंड अम्बाला-1 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर, खंड अम्बाला-2 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीसी बाजार, खंड बराड़ा में राजकीय वरिष्ठ मॉडल माध्यमिक विद्यालय बराड़ा, खंड नारायणगढ़ में राजकीय वरिष्ठ मॉडल माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़, खंड साहा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहौनी तथा खंड शहजादपुर में राजकीय वरिष्ठ मॉडल माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर में प्रारंभ कर दिया गया है। जिला अंबाला में निपुण हरियाणा मिशन के तहत इस मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में अम्बाला-1 में 183, अम्बाला-2 में 164, बराड़ा में 113, नारायणगढ़ में 140, साहा में 104 तथा शहजादपुर में 90 प्राथमिक अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

प्रेक्टिकल एक्टिविटीज, गेम बेस्ड लर्निंग और मूल्यांकन पर जोर

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यापकों को संबंधित दक्षता के सभी चरणों, दैनिक कार्य योजना, शिक्षक संदर्शिका के उपयोग के बारे में गतिविधियों के माध्यम से विस्तार से बताया जा रहा है। विशेष रूप से एफएलएन के लिए डिजाइन किये गए मोडयूल्स का इस्तेमाल किया जाएगा जिनमे प्रेक्टिकल एक्टिविटीज, गेम बेस्ड लर्निंग और मूल्यांकन के आधुनिक तरीकों पर जोर दिया गया है।

पाठ्य पुस्तिका एवं कार्य पुस्तिका एकीकृत

दरअसल इस वर्ष अध्यापकों एवं बच्चों की सुविधा के लिए बच्चों की पाठ्य पुस्तिका एवं कार्य पुस्तिका को एक ही पुस्तक में एकीकृत कर दिया गया है। जैसे कि कक्षा 1 के लिए हिंदी की रागिनी भाग-1 तथा भाग-2, कक्षा 2 के लिए हिंदी की रागिनी भाग-1 तथा भाग-2 एवं कक्षा 3 की सरगम भाग-1 तथा भाग-2 पुस्तक उपलब्ध करायी गयी है। विभाग ने अध्यापकों की शिक्षक संदर्शिका को भी 2 भागों में प्रदान किया है। इसमें पहले भाग में 12 सप्ताह तथा दूसरे भाग में 14 सप्ताह की अकादमिक योजना को दर्शाया गया है। इससे संबंधित सभी प्रकार की शिक्षण एवं शिक्षण सहायक सामग्री विभाग द्वारा सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में पहुंचाई जा चुकी है।

Advertisement
×