पानीपत ग्रीन मिशन के तहत लगाये 800 पौधे
औद्योगिक नगरी को हरा-भरा बनाने को लेकर पानीपत ग्रीन मिशन टीम के सदस्यों ने सेक्टर-29 में 800 के करीब पौधारोपण कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का आह्वान किया। मेयर कोमल सैनी ने इस अवसर पर कहा कि अगस्त के महीने में पौधारोपण करना बहुत लाभदायक होता है। यह वर्षा ऋतु का समय होता है, जब मिट्टी में पर्याप्त नमी होती है। जो पौधों की जड़ें जमाने और प्रारंभिक वृद्धि के लिए आदर्श वातावरण प्रदान करती है। पानीपत ग्रीन मिशन कार्यक्रम में एडवोकेट संदीप जिंदल ने कहा कि मानसून के कारण सिंचाई पर खर्च और मेहनत कम हो जाती है। जिला अभियोजक राजेश चौधरी ने कहा कि बारिश के कारण मिट्टी नम रहती है, जिससे पौधों को पानी की कमी नहीं होती। कार्यक्रम में पानीपत डायर्स एसोसिएशन प्रधान नितिन अरोड़ा ने कहा कि यह माह पौधारोपण के लिए अत्यंत उपयुक्त और लाभकारी समय है। उन्होंने इस कार्य के लिए अपनी पर्यावरण टीम को इसका दायित्व सौंपा। विकास चड्ढा चेयरमैन पर्यावरण तथा भारत बांगा सेक्रेटरी डायर्स एसोसिएशन ने कहा कि टीम के सदस्यों ने सेक्टर वासियों से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण और फैक्ट्री के आसपास भी सफ़ाई रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में दीनानाथ, वीरेंद्र गोयल, सुरेंद्र शर्मा, संजीव गुलाटी, राहुल जैन, राम प्रताप गुप्ता, दीपक बजाज, शिव मल्होत्रा, भीम राणा, संजीव अरोड़ा, निगम के कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत ने सहयोग दिया।