वर्क वीजा पर न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर 80 हजार ठगे
जगाधरी की महावीर कॉलोनी के सुरेंद्र से वर्क वीजा पर न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर दो महिलाओं सहित चार लोगों ने 80 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो आरोपी महिला ने आत्महत्या करने की धमकी...
Advertisement
जगाधरी की महावीर कॉलोनी के सुरेंद्र से वर्क वीजा पर न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर दो महिलाओं सहित चार लोगों ने 80 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो आरोपी महिला ने आत्महत्या करने की धमकी दी। इस पर थाना शहर जगाधरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में जगाधरी की महावीर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र ने बताया कि वह घर पर टी-शर्ट प्रिंटिंग का काम करता है। विदेश जाकर नौकरी करना चाहता था। इसके लिए वह पंचकूला में एक इमिग्रेशन सेंटर पहुंचा, जहां उसकी मुलाकात सिमरनजीत कौर, दिव्या, कमल व आजाद से हुई। इन लोगों ने उसे कहा कि वह उसे वर्क वीजा पर न्यूजीलैंड भेज देंगे।
Advertisement
Advertisement