पीएनबी के 80+पेंशनर्स होंगे सम्मानित
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन सर्कल यमुनानगर की कोर कमेटी की बैठक प्रधान चमन लाल की अध्यक्षता में जगाधरी क्षेत्र में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन सदस्यों की आयु 80 वर्ष से अधिक...
Advertisement
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन सर्कल यमुनानगर की कोर कमेटी की बैठक प्रधान चमन लाल की अध्यक्षता में जगाधरी क्षेत्र में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन सदस्यों की आयु 80 वर्ष से अधिक है, उन्हें उनके निवास पर जाकर स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएशन के चेयरमैन विनोद तनेजा ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि संस्था में आज भी कई वरिष्ठ सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और उनका अनुभव सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने बताया किसरोज बाला (90), सावित्री देवी आहुजा (86), बी.एस. गुप्ता (83), काली दास (83), जे.एस. खरबंदा (82), ओम प्रकाश (81), जरनैल सिंह (81) और सत्यपाल सयाल (81) को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से नोएडा से एसोसिएशन के पैट्रन आर.के. जैन भी उपस्थित रहेंगे।
Advertisement
Advertisement