होटल के कमरे में जुआ खेल रहे 8 युवक गिरफ्तार
समालखा चौकी पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित लग्जरी होटल के कमरे में जुआ खेल रहे आठ युवकों को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से दाव पर लगी 24 हजार 400 रुपए की नकदी बरामद की है। समालखा चौकी इंचार्ज एएसआई...
Advertisement
समालखा चौकी पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित लग्जरी होटल के कमरे में जुआ खेल रहे आठ युवकों को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से दाव पर लगी 24 हजार 400 रुपए की नकदी बरामद की है। समालखा चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की जीटी रोड स्थित लग्जरी होटल के कमरे में सात/आठ युवक जुआ खेल रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान चुलकाना निवासी सज्जन, मनोज, सुरेश, भीम, जयबीर व पट्टीकल्याणा निवासी संदीप, समालखा सराय मोहल्ला निवासी अशोक व पंजाबी मोहल्ला निवासी आकाश के रूप में बताई।
Advertisement
Advertisement