ग्रामीण के बैंक खाते से उड़ाये 8 लाख
साइबर ठगों ने गांव ढोडपुर के एक युवक के बैंक अकाउंट से 8 लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ित युवक संदीप उर्फ लड्डू ने इसकी शिकायत समालखा थाने दर्ज करवायी।
ढोडपुर निवासी संदीप ने बताया कि वह समालखा में नारायणा रोड पर रोडी बजरपुर की दुकान कर रखी है। उसका एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है। 18 जुलाई को उसके मोबाइल पर 3 लाख रुपए निकलने का मैसेज आया जिस पर उसने ध्यान नहीं दिया लेकिन 23 जुलाई को फिर से एक मैसेज आया जिससे पता चला कि उसके अकाउंट से 4 लाख 99 हजार रुपए निकले गए। उसने बैंक पहुंचकर अकाउंट की स्टेटमेन्ट निकलवाई तो पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है। उसने बताया कि उसके बैंक खाते से 8 लाख रुपए निकाले गए हैं। उसके अकाउंट में मात्र 861 रुपए बचे है। समालखा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि इस संदर्भ मे पुलिस को शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है।