करनाल में 8 करोड़ से चमकेगी सड़कों की किस्मत
शहर के बाहरी इलाके से निकलती मेरठ रोड टी-पॉइंट से शहीद उधम सिंह चौक तक ग्रीन बेल्ट सड़क स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित होगी। इस पर 8 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सोमवार को सेक्टर-9 स्थित पंजाबी धर्मशाला के समीप करनाल के विधायक जगमोहन आनंद तथा महापौर रेनू बाला गुप्ता ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि इस सड़क के बनने से वाहन चालकों का आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा। यह कार्य दो माह पहले शुरू किया जाना था, परंतु मानसून के चलते कार्य को रोका गया था। अब मानसून समाप्ति की ओर है, जिस कारण इस कार्य की शुरूआत की गई है, ताकि मजबूत सड़क बनाई जा सके और सालों-साल लोग इसका लाभ उठा सकें। करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सड़क विभिन्न सेक्टरों के लिए लाइफलाइन का कार्य करती है। यह सड़क 4-5 वार्डों को आपस में जोड़ती है, इस कारण यहां से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन रहता है। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन के कारण सुदृढ़ीकरण कार्य को रोका गया था, परंतु गड्ढों पर पैचेज लगवा दिए गए थे, ताकि आवागमन बना रहे। अब नई सड़क बनने से लोगों की मांग पूरी हो रही है, जिससे उनका आवागमन बेहतर बन सकेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर ने ग्रीन बेल्ट रोड का सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ होने पर शहरवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर पार्षद परमजीत सिंह, भुपेन्द्र नौताना, संकल्प भंडारी व सुजाता अरोड़ा मौजूद थे।