Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Zilla Parishad Meeting : पहले 8 पार्षदों ने बहिष्कार किया, फिर लौटे

8 Councilors Boycotted, Returned Amidst Chaos
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद जिला परिषद् की बैठक में उपस्थित सदस्य।- हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 26 दिसंबर (हप्र) : बृहस्पतिवार को जिला परिषद (Zilla Parishad Meeting) की बैठक का आयोजन जिला परिषद् भवन में किया गया। जिसकी अध्यक्षता परिषद् की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ ने की। बैठक में विकास कार्यों पर 9करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की गई। हालांकि बैठक के आरम्भ में कुल 18 पार्षदों में से 8पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया और सदन के बाहर चल दिए। लेकिन बैठक का कोरम पूरा होते देखकर स्वयं ही वापिस सदन में आ गए, जिसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू की गई।

Zilla Parishad Meeting:चेयरपर्सन ने धमकाया

पार्षदों का आरोप था कि चेयरपर्सन उनकी उपेक्षा करके ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव लेकर कार्य करवा रही है। पार्षदों की नाराजगी का मुख्य कारण भी यही था कि उनकी पूछ नहीं हो रही। चेयरपर्सन ने विरोधी पार्षदों को खूब हड़काया। बैठक में जिला परिषद के पार्षदों के साथ-साथ पंचायत समिति के पार्षद तथा विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया भी मौजूद रहे।

Advertisement

बैठक में जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ द्वारा सभी पार्षदों को भरोसा दिलाया गया कि सभी वार्डों में समान विकास करवाया जाएगा। मीटिंग का बहिष्कार करके बाहर निकले पार्षदों ने चेयरपर्सन पर भेदभाव के आरोप लगाए और कहा कि उनके द्वारा समान विकास नहीं करवाया जा रहा।

Zilla Parishad Meeting: 30 मीटर लंबा तथा 8 मीटर चौड़ा सिंथेटिक जैवलिन रनवे बने

वहीं मीटिंग के खत्म होने के बाद फतेहाबाद जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड ने कहा कि आज मीटिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें गांव बरसीन राष्ट्रीय स्तर का वुशू और बॉक्सिंग ग्राउंड बनाया जाएगा, जिसके लिए पंचायत ने दो एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा गांव बनगांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जैवलिन थ्रो रनवे का निर्माण करने की प्रस्ताव पास किया गया।

'सभी वार्डों में हो रहा समान  विकास'

उन्होंने बताया कि गांव बनगांव की बेटियां टूर्नामेंट के समय तैयारी के लिए हिसार, रोहतक या दिल्ली जाती है। उनकी समस्या को देखते हुए गांव में 30 मीटर लंबा तथा 8 मीटर चौड़ा सिंथेटिक जैवलिन रनवे बनाया जाएगा, जिस पर अनुमानित 40 लाख रुपए खर्च होंगे। सभी वार्डों में समान रूप से विकास करवाया जा रहा है। मीटिंग के बाद विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ मुद्दों को लेकर पार्षदों में असहमति थी, लेकिन फिर भी मीटिंग कामयाब रही।

Advertisement
×