मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एचडीएफसी खाते से निकाले 8.80 लाख रुपये

जींद रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में खाता धारक के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ईश्वर गुप्ता नामक ग्राहक ने बताया कि उनके खाते से बिना अनुमति 8 लाख 80 हजार रुपये की निकासी हो गई।...
Advertisement

जींद रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में खाता धारक के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ईश्वर गुप्ता नामक ग्राहक ने बताया कि उनके खाते से बिना अनुमति 8 लाख 80 हजार रुपये की निकासी हो गई। उन्हें इसका पता तब चला जब खाते में ब्याज लगने का संदेश आया।

बैंक में जांच के बाद खुलासा हुआ कि 29 जुलाई 2025 को अमेजन पे के माध्यम से 4.99 लाख और 3 लाख रुपये निकाले गए। इसके अलावा 2 अगस्त को 40-40 हजार रुपये अस्पताल बिल के नाम पर ट्रांसफर हुए। पीड़ित का कहना है कि वर्ष 2019 से उनका इस शाखा में खाता है और वे इसी से लोन की किस्त अदा करते रहे हैं। हाल के दिनों में उन्हें खाते में राशि कम होने के संदेश मिलते रहे, लेकिन कर्मचारियों ने इसे लोन से संबंधित बताया।

Advertisement

बैंक प्रबंधन ने फिलहाल खाते को सीज कर दिया है और पीड़ित को साइबर थाना में शिकायत करने की सलाह दी है। शिकायत दर्ज करा दी गई है। उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पहले एसबीआई के चार खाताधारकों से भी लाखों रुपये की निकासी की घटना सामने आई थी।

Advertisement