समालखा में 78वां निरंकारी संत समागम आज से
गांव भोड़वाल माजरी स्थित निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर शुक्रवार से शुरू हो रहे निरंकारी संत समागम को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। संत समागम 6 नवंबर को सामूहिक विवाह समारोह के साथ सम्पन्न होगा। समागम में 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया गया है। निरंकारी संत समागम में श्रद्धालुओं की सुविधाओ के लिए निरंकारी मिशन के साथ-साथ रेलवे व हरियाणा रोडवेज ने भी पुख्ता प्रबंध किए है। भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के अलावा समालखा व पानीपत के रेलवे स्टेशन पर भी निरंकारी श्रद्धालुओं के आवागमन का दबाव रहेगा। इसलिए मिशन के साथ रोडवेज ने भी अपनी बसें समागम स्थल पर श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए लगाई गई है। सरकारी विभागों के साथ ही दुकानदार और व्यापारियों ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, लिहाजा गर्म शाल, कंबल व कपड़े का व्यापार करने वाले भी सक्रिय हो गए है। समागम स्थल के आसपास व भोड़वाल माजरी स्टेशन के सामने पिछले वर्षों की तरह अस्थाई बाजार लग चुका है। समागम स्थल के बाद बड़ा बाजार समालखा रेलवे रोड का है और वैसे भी स्टेशन से समागम स्थल पर जाने का रास्ता रेलवे रोड से ही जाता है। शहर के दुकानदार भला कैसे पीछे रह सकते हैं। यहां के दुकानदारों ने दुकानों के बाहर आधी सड़क पर कब्जा करके गर्म कपड़ों व कंबल बेचने के लिए स्टाल सजा ली है। दुकानों के बाहर माता सुदीक्षा की तस्वीर लगे पोस्टर लटकाए गए हैं। वही दुकानदारों व रेहड़ी पटरी वालों के अतिक्रमण से शहर का 60 फुटा रेलवे रोड संकुचित हो कर रह गया है। बाजार में खरीदारी करने के लिए आए ग्रामीण अपनी कार,ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल दुकानों के बाहर पार्क करके घंटों खरीदारी करते है जिस कारण दूसरे वाहन चालको व राहगीरो का पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है। ऐसे मे जब अगले चार पांच दिनों में लाखों निरंकारी श्रद्धालु शहर की सड़कों पर निकलेंगे तो क्या हाल होगा। इसी को लेकर नगर परिषद के अधिकारी असमंजस में है। नपा सचिव मनीष कुमार ने बताया कि सफाई निरीक्षक न होने की वजह से अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ब्रेक लगे हुए है। निरंकारी समागम मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है।
 
 
             
            