नवीन जिन्दल फाउंडेशन के नवीन संकल्प शिविरों में 77 लोगों ने लिया लाभ
बाबैन, 1 जुलाई (निस)
सांसद नवीन जिन्दल द्वारा कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए नवीन संकल्प शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मगलवार को बाबैन ब्लॉक के गांव सुनारियां और धनानी में टीम ने पहुंच कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इन नवीन संकल्प शिविरों में मोबाइल मेडिकल युनिटों में, एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा परामर्श और जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जाती है। इस मौके पर रक्त और युरिन के टेस्ट भी किये जाते हैं, साथ ही लोगों को पेंशन संबंधित मामलों और नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 77 लोगों को मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा परामर्श, नि:शुल्क दवाइयां, रक्त एवं युरिन के टेस्ट और छात्रवृत्ति जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।