मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएम के जन्मदिन पर 75 यूनिट रक्त जुटाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा जिला कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने की। शिविर के जिला संयोजक अमरजीत छाबड़ा की देखदेख में शिविर का...
कैथल में रक्तदाता को बैज लगाते ज्योति सैनी, अशोक गुर्जर व अमरजीत छाबड़ा।  -हप्र
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा जिला कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने की। शिविर के जिला संयोजक अमरजीत छाबड़ा की देखदेख में शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर शिविर की शुरूआत की। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर व जिला प्रभारी अमरपाल राणा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और सेवा पखवाड़ा का मूल उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सेवा की भावना को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा कार्यों को समर्पित कर मनाना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है। अशोक गुर्जर ने कहा कि भाजपा केवल राजनीति नहीं बल्कि सेवा को भी सर्वोपरि मानती है। सेवा पखवाड़े जैसे आयोजन भाजपा के मूल्यों और विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने का माध्यम हैं। सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक मुनीष कठवाड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर समाजसेवा का एक महापर्व है। शिविर में 75 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया। जिला प्रभारी अमरपाल राणा, जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, कमलेश ढांडा सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने रक्तदान करने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधयाक लीलाराम, राव सुरेंद्र सिंह, राजपाल तंवर, सुरेश संधू, मुनीष शर्मा, हिमांशु गोयल, आदित्य भारद्वाज, बबीता, रघुबीर फौजी, अजय प्रताप राणा, आशा रानी जिला सचिव, अशोक मित्तल मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments