Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जामपुर सेवा समिति के हड्डी जांच शिविर में पहुंचे 73 मरीज

भिवानी में जामपुर सेवा समिति द्वारा आयोजित मासिक हड्डी जांच शिविर सोमवार को स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित डा. विद्या सागर चैरिटेबल अस्पताल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को आयोजित होने वाले इस विशेष स्वास्थ्य सेवा अभियान...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक। -हप्र
Advertisement

भिवानी में जामपुर सेवा समिति द्वारा आयोजित मासिक हड्डी जांच शिविर सोमवार को स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित डा. विद्या सागर चैरिटेबल अस्पताल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को आयोजित होने वाले इस विशेष स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत जुलाई माह के शिविर में कुल 73 मरीजों की हड्डियों से संबंधित जांच की गई। शिविर का शुभारंभ जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अनिल कालरा ने रिबन काटकर किया तथा कल्याणी अस्पताल गुरूग्राम से डा. विक्रांत खन्ना ने अपनी सेवाएं दी तथा मशीन द्वारा हड्डियों की संपूर्ण जांच व फिजियोथैरेपी की।

जामपुर सेवा समिति के प्रधान गोपाल कृष्ण पोपली व महासचिव विनोद मिर्ग ने बताया कि यह शिविर नियमित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रमों का एक अभिन्न अंग है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि शिविर में आए मरीजों को हड्डियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस, जोड़ों के दर्द और अन्य हड्डी विकारों के लिए मुफ्त जांच और परामर्श दिया गया। उन्होंने कहा कि समिति का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे।

Advertisement

यह मासिक शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि हड्डियों से संबंधित समस्याएं आजकल काफी आम हो गई हैं, खासकर बुजुर्गों में। ऐसे में नियमित जांच और सही समय पर इलाज बहुत महत्वपूर्ण है।

Advertisement

इस अवसर पर मोहनलाल सेहरा, सतपाल नरूला, सुरेश कुमार गाड्डी शीलम, राजकुमार जावा, रविंद्र अघी, सुनील वधवा, कृष्ण कुमार, नरेश कुमार हंस सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने नेत्र जांच शिविर का किया शुभारंभ

Advertisement
×