Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांव के विकास पर खर्च होंगे 72 करोड़, मिलेगा भाखड़ा का पानी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि धमतान साहिब के लोगों को अब पीने के लिए भाखड़ा का स्वच्छ, निर्मल एवं नीला पानी मिलेगा, इसके लिए राज्य सरकार ने 66 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट तैयार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना के गांव धमतान में सोमवार को आयोजित सभा में मंत्री कृष्ण बेदी को चांदी का मुकुट पहनाते सभा के आयोजक। -निस
Advertisement

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि धमतान साहिब के लोगों को अब पीने के लिए भाखड़ा का स्वच्छ, निर्मल एवं नीला पानी मिलेगा, इसके लिए राज्य सरकार ने 66 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके तहत महाग्राम योजना के अंतर्गत 35 करोड़ रुपये गांव की सीवरेज व्यवस्था एवं पाइप लाईन बिछाने तथा 31 करोड़ रुपये भाखड़ा से गांव तक पानी लाने के लिए आधारभूत संरचना पर खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी 90 मांगों को भी पूरा करवाने का आश्वासन दिया। कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 17 अगस्त को नरवाना हलका के लोग विकास का नया पैमाना देखेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नरवाना की नई अनाज मंड़ी में प्रस्तावित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और साथ ही करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का नायाब तोहफा देंगे। कार्यक्रम में इस अवसर पर गांव की सरपंच संतोष देवी, कृष्ण कुमार, डॉ. प्रीतम सिंह नैन, सुशीला कौशिक, रमेश कुमार, मंडी प्रधान कृष्ण कुमार, जिला पार्षद गुरमेल सिंह, रंगीराम नैन, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रजापति, पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, नरवाना मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, अनाज मण्डी प्रधान ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा एडवोकेट, हंसराज समैण, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, मोहनलाल गर्ग, रिछपाल शर्मा, भाजपा नरवाना जिला उपााध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सुरेश पांचाल, भगवती प्रसाद बागडी, मनोज कुमार, संजय बल्हारा, जसबीर नैन, प्रैस प्रवक्ता विकेश तागरा, धर्मवीर बात्ता, अनिल शर्मा, राकेश जांगड़ा मौजूद थे।

Advertisement

तीन मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ

नगर परिषद कार्यालय में मनोनीत तीन पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह प्रदेश के मंत्री कृष्ण बेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद में होनहार एवं काबिल व्यक्तियों को बतौर नगर पार्षद मनोनित किया है, इनमें रणधीर कश्यप, रमेश कुमार तथा पूनम शर्मा शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री ने तीनों मनोनित नगर पार्षदों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में नगर परिषद के कार्य में सकारात्मक सहयोग करने का अनुरोध किया।

Advertisement
×