ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

महिला दिवस के उपलक्ष्य में 71 यूनिट रक्त एकत्रित

यमुनानगर (हप्र) महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले के गांव साबापुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चैलेंज यूथ क्लब द्वारा लगाए गए इस रक्तदान शिविर में लगभग 71 पुरुष एवं महिलाओं ने रक्तदान करके समाज को रक्तदान...
यमुनानगर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते मुख्य अतिथि। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र)

महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले के गांव साबापुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चैलेंज यूथ क्लब द्वारा लगाए गए इस रक्तदान शिविर में लगभग 71 पुरुष एवं महिलाओं ने रक्तदान करके समाज को रक्तदान करने का भी संदेश दिया। इस मौके पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई, जबकि विशिष्ट अतिथि दिव्या मंगला डिप्टी सिविल सर्जन उपस्थित थे। रक्तदान शिविर का शुभारंभ ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर निशा, वीरेंद्र त्यागी तथा डॉ. रजनी के साथ दीप प्रज्वलित करके किया। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि सुमन बहमनी ने कहा कि रक्तदान करना ही सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करके किसी की जान बचाई जा सकती है और जब रक्त की जरूरत पड़ती है तो इसका कोई और विकल्प नहीं होता। कार्यक्रम में चैलेंज यूथ क्लब के संस्थापक सुधीर पांडे तथा डॉ. रजनी ने कहा कि समय-समय पर उनके क्लब द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में कार्य किया जाता है, जहां रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता। कार्यक्रम के अंत में क्लब की ओर से पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुमन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं, उनके हाथों रक्तदाताओं तथा अन्य सहयोगियों को भी सम्मानित करवाया गया। इस मौके पर रोशन लाल, मंगल सिंह, लाल सिंह, राम लखन, रोहित, राहुल, श्याम सुंदर, परमिंदर, सुमित, अजय, निरंजन, आरसी गुप्ता, डॉ अशोक गर्ग, डॉ. इंदु कपूर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement