डेंगू रोधी शिविर में 700 लोगों को पिलाई होम्योपैथिक दवा दवा
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वार्ड नंबर 20 में लोगों को जागरूक करने और बचाव हेतु डेंगू रोधी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वार्ड पार्षद अलका बिंदु और पूर्व पार्षद रविंद्र बिंदु के नेतृत्व में जवाहर...
Advertisement
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वार्ड नंबर 20 में लोगों को जागरूक करने और बचाव हेतु डेंगू रोधी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वार्ड पार्षद अलका बिंदु और पूर्व पार्षद रविंद्र बिंदु के नेतृत्व में जवाहर नगर और चौहान नगर में लगाया गया। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. के.वी. सिंह ने बच्चों को डेंगू रोधी दवा पिलाकर किया।
इस अवसर पर लगभग 700 लोगों को होम्योपैथिक डेंगू रोधी दवा की खुराक दी गई। मुख्यातिथि डॉ. सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि डेंगू से बचाव के लिए घरों के आसपास सफाई रखना, पानी को जमा न होने देना और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बुखार या डेंगू जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
Advertisement
शिविर के सफल संचालन में डॉ. राजिंदर कौर और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूर्व पार्षद रविंद्र बिंदु ने बताया कि वार्ड में डेंगू के लगभग चार मामले सामने आने के बाद एहतियाती कदम के रूप में यह शिविर आयोजित किया गया, ताकि बीमारी के प्रसार को रोका जा सके।
Advertisement
