ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रदेश की मंडियों से 70% फसल का हो चुका उठान : राजेश नागर

मंत्री ने समालखा व बापौली की मंडियों का किया दौरा
समालखा की मंडी में गेंहू उठान को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते मंत्री राजेश नागर। -निस
Advertisement

पानीपत/समालखा, 24 अप्रैल (वाप्र/निस)

प्रदेश के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर ने बृहस्पतिवार देर शाम समालखा और बापौली अनाज मंडी में गेहूं खरीद को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी व खरीद एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदे गए अनाज के उठान पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं उठान के कार्य में तेजी लाते हुए समय अनुसार पूरा करें। मंत्री नागर ने गेहूं के उठान को लेकर अधिकारियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा ट्रांसपोर्ट व लेबर लगाकर उठान में तेजी लाएं, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यदि लेबर व ट्रांसपोर्ट से संबंधित कोई परेशानी आती है, तो यह जिम्मेदारी सम्बंधित एजेंसियों की बनती है।

Advertisement

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर किया जाए, जिससे खरीदी गई फसलों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके ताकि गाड़ियों को गोदामों में तुरंत खाली किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से खरीद केंद्रों पर चल रही खरीद और उठान की जानकारी ली और निर्देश दिए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news