पहली से आठवीं तक के 7 हजार स्कूल बने स्मार्ट : नायब सैनी
उन्होंने कहा कि सम्पर्क फाउंडेशन ने प्रदेश के 7 हजार विद्यालयों में संपर्क टीवी बॉक्स दिए हैं, जिसमें हरियाणा की पाठ्य-पुस्तकों के सिलेबस को डिजिटल तरीके से वीडियो, वर्कशीट और कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर असेसमेंट की प्रक्रिया दी गई है। साथ ही 1485 विद्यालयों को एलईडी टीवी देकर स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया गया है। इनसे बच्चों के पढ़ने की प्रक्रिया और रोचक बनेगी। साथ ही लाडवा व बाबैन के 132 विद्यालयों को एलईडी टीवी देकर स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया गया है। संपर्क फाउंडेशन की मदद से राज्य के 22 जिलों में 8 हजार 600 से अधिक विद्यालयों में कक्षा-1 से 8 के लिए अलग-अलग स्मार्ट क्लास विकसित करने का कार्य शुरू किया गया है। सभी विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं हेतु गणित एवं अंग्रेजी विषय के किट्स का वितरण भी किया गया है। इस प्रक्रिया में अब तक 30 हजार से अधिक शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई है। मुख्यमंत्री लाडवा के एक निजी पैलेस में संपर्क फाउंडेशन व शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित स्मार्ट क्लास विस्तार कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी फाउंडेशन के संस्थापक विनित नायर, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी, सुभाष कलसाना, भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी, नपा अध्यक्षा साक्षी खुराना ने फाउंडेशन के संपर्क प्रोग्राम ब्रोशर का विमोचन किया और मुख्यमंत्री ने लाडवा से प्रदेश व्यापी स्मार्ट टीवी शिक्षा परियोजना का शुभारंभ किया। सम्पर्क फाउंडेशन के संस्थापक विनीत नायर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेरणा से ही सम्पर्क फाउंडेशन बच्चों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में काम कर रही है।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि अधिकारियों की एक टीम गांवों में आकर प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल की प्रक्रिया पूरी करवाएगी। सरकार द्वारा अंत्योदय की नीति पर काम करते हुए जिस परिवार की आय 1.80 लाख रुपए से कम है, उसको इस योजना के तहत 2 किलोवाट का सोलर पैनल उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के तहत 70 हजार केंद्र सरकार और बाकी का पैसा प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। जिस घर पर सोलर पैनल होगा उस घर का बिजली बिल शून्य हो जाएगा। सरकार ने इस वर्ष में 1 लाख घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है, अभी तक 26 हजार परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को लाडवा विधानसभा के गांव गुड़ी, गांव जोगी माजरा, गांव बकाली और गांव निवारसी में आयोजित धन्यवादी कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री का हर गांव के नुक्कड़ पर खड़े हुए लोगों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गांव के लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
धनौरा जाटान में खेल स्टेडियम का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने गांव गुड़ी में स्वच्छ पेयजल की पाइप लाइन के लिए 23.04 लाख, बकाली में 70.44 लाख, जोगी माजरा में 22 लाख रुपए देने की घोषणा की। धनौरा जाटान में 2 करोड़ 73 लाख 86 हजार रुपए से निर्माण किए गए खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने सभी गांवों में विकास कार्यों के लिए 21-21 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि सरपंचो की तरफ से सौंपे गए मांग पत्रों को संबंधित विभागों को भेज कर पूरा करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने के बाद विकास कार्यों के लिए गांव गुड़ी में 57 लाख, गांव बकाली में 1 करोड़ 40 लाख रुपए और निवारसी में 2 करोड़ 78 लाख रुपए भेजे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले दिनों बरसात से फैसले प्रभावित हुई थी, सरकार ने ऐसे किसानों के लिए 1334 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर सीधे किसानों के खातों में पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जिन परिवारों पर मकान बनाने के लिए जगह नहीं है, उन्हें शहर में 30-30 गज के प्लॉट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए सरकार आवेदन ले चुकी है और जल्द ही पात्र परिवारों को अनुशंसा पत्र भी बैठकर जाएंगे।