अस्पताल में 7 माह की बच्ची की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप
पानीपत के सिविल अस्पताल में एक सात माह की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। मृतक बच्ची दृष्टि के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। सीएमओ डा. विजय मलिक ने मामले की जांच करवाने की बात कही है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर शुक्रवार को पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। बच्ची के पिता प्रभाकर कुमार ने बताया कि बच्ची को ज्यादा कुछ नहीं हुआ था, उसके हाथ पर एक छोटी-सी गिल्टी निकली हुई थी। इसके लिये वे डॉक्टर के पास गए थे और दवाई दे दी थी, लेकिन बच्ची को दवाई देने से कुछ हुआ या फिर किसी कीड़े वगैरह ने काट लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पर्ची काटने के बाद उन्हें इधर-उधर भेजा गया और समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी बच्ची की मौत हो गई।