Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

68 महिलाओं को दिया आधुनिक कृषि उपकरणों का प्रशिक्षण

अहमदपुर दारेवाला में 68 महिलाओं को आधुनिक कृषि उपकरणों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बैटरी-स्प्रेयर, फुट स्प्रेयर, हैंड-कंप्रेशन स्प्रेयर, पेट्रोल पावर स्प्रेयर, ब्रश कटर और पावर वीडर के व्यावहारिक उपयोग की जानकारी दी गई। सबसे आकर्षक ड्रोन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली के अहमदपुर दारेवाला में ड्रोन का प्रशिक्षण प्राप्त करतीं महिलाएं। -निस
Advertisement
अहमदपुर दारेवाला में 68 महिलाओं को आधुनिक कृषि उपकरणों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बैटरी-स्प्रेयर, फुट स्प्रेयर, हैंड-कंप्रेशन स्प्रेयर, पेट्रोल पावर स्प्रेयर, ब्रश कटर और पावर वीडर के व्यावहारिक उपयोग की जानकारी दी गई। सबसे आकर्षक ड्रोन से खेतों में स्प्रे करना रहा, जिसमें महिलाओं ने जीपीएस मैपिंग और बड़े खेतों पर समान रूप से छिड़काव की तकनीक सीखी। प्रशिक्षण का उद्देश्य व्यावहारिक कौशल और रोजगार क्षमता बढ़ाना था। महिलाओं को प्रतिदिन 200 रुपये वजीफा भी दिया गया। कार्यक्रम में सरपंच राधिका कालड़ा और पंच जसकरण औलख ने सहयोग किया, जबकि तकनीकी सहायक गुरजीत सिंह, अशोक कुमार, जस्टम और प्रिंस ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

प्रशिक्षित महिला वीरपाल कौर व प्रियंका ने बताया कि पहले उन्हें लगता था कि कृषि मशीनें केवल पुरुषों का काम हैं, लेकिन अब इस प्रशिक्षण से आत्मविश्वास बढ़ गया है।

Advertisement

सरपंच राधिका कालड़ा के अनुसार ग्रामीण महिलाएं अब खेती में बराबर की भागीदार हैं। वे इस प्रशिक्षण से न सिर्फ अपने खेतों में काम कर सकेंगी। बल्कि दूसरों को सेवा देकर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकेंगी।

'ड्रोन रिमोट पायलट' में रोजगार

ड्रोन का व्यावसायिक संचालन लाइसेंस युवाओं और महिलाओं के लिए बेहतर रोजगार साधन है। इसके लिये सिविल एविएशन मंत्रालय से 'रिमोट पायलट' लाइसेंस जारी किया जाता है। जिसका रजिस्टर्ड संस्थान से एक सप्ताह का प्रशिक्षण व सर्टिफिकेट आवश्यक है। आधुनिक कृषि में कदम रखते हुए प्रशिक्षण के दौरान कई महिलाओं ने घूंघट बनाए रखा, जो ग्रामीण सामाजिक मर्यादा का प्रतीक माना जाता है।

Advertisement
×