चैत्र चौदस मेले में लगाई 600 पुलिस कर्मियाें की ड्यूटी
पिहोवा, 28 मार्च (निस) डीसी नेहा सिंह ने शुक्रवार को चैत्र चौदस मेले का निरीक्षण किया और बाल भवन में सूचना प्रसारण केंद्र में अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि चैत्र चौदस मेले में भारी संख्या में...
Advertisement
पिहोवा, 28 मार्च (निस)
डीसी नेहा सिंह ने शुक्रवार को चैत्र चौदस मेले का निरीक्षण किया और बाल भवन में सूचना प्रसारण केंद्र में अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि चैत्र चौदस मेले में भारी संख्या में लोगों का आवागमन हो रहा है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 600 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाई गई है।
Advertisement
Advertisement